Patwari Indian Geography Notes : भारत भूगोल के नोट्स

Patwari Indian Geography Notes : प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले के लिए भारत भूगोल का सामान्य परिचय नोट्स के रूप में उपलब्ध करवाया जा रहा है । पटवारी , ग्राम सेवक , वरिष्ठ अध्यापक (RPSC 2ND GRADE) , राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समान रूप से उपयोगी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग व कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में परीक्षा प्रणाली में आमूल चूल परिवर्तन किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए नोट्स तैयार किए जा रहे है। अतः आप एक बार अवश्य अध्ययन करे।

Patwari Indian Geography Notes
Patwari Indian Geography Notes

Patwari Indian Geography Notes

❖ भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है ।

❖ भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 2.4 प्रतिशत है ।

❖ क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में सातवाँ स्थान ।

❖ भारत से बड़े देश रूस , कनाडा ,चीन , संयुक्त राज्य अमेरिका , ब्राजील ,आस्ट्रेलिया ।

❖ जनसंख्या की दृष्टि से चीन के बाद दूसरा स्थान ।

❖ भारत की सात देशों के साथ स्थलीय सीमा लगती है ।

  • बांग्लादेश   ( सर्वाधिक सीमा )
  • चीन – ( मैकमोहन रेखा ) 1914 ई. शिमला सम्मेलन में निर्धारण
  • पाकिस्तान ( 3323/3310 किलोमीटर तीन राज्य एवं दो केंद्र शासित प्रदेश )
  • नेपाल
  • म्यांमार
  • भूटान
  • अफगानिस्तान – (डुरंड रेखा)  (न्यूनतम सीमा केवल लद्दाख से  )

इन्हें भी पढे – प्रतिदिन करंट अफेयर्स के लिए विज़िट करे।

❖ पाँच राज्यों के साथ सीमा लगाने वाले देश –

  • बांग्लादेश – मिजोरम , त्रिपुरा , मेघालय , असम ( न्यूनतम सीमा), पश्चिम बंगाल ( सर्वाधिक सीमा)
  • नेपाल – उत्तराखंड , उत्तरप्रदेश ( सर्वाधिक सीमा) ,बिहार ,पश्चिम बंगाल (सबसे कम) एवं सिक्किम ।

❖ चार राज्यों के साथ सीमा लगाने वाले देश –

  • भूटान – सिक्किम ( न्यूनतम सीमा) , पश्चिम बंगाल , असम , अरुणाचल प्रदेश ( सर्वाधिक सीमा)
  • म्यांमार – अरुणाचल प्रदेश ( सर्वाधिक सीमा) , नागालैंड (न्यूनतम सीमा) , मणिपुर , मिजोरम ।
  • चीन – हिमाचल प्रदेश , उतराखंड , सिक्किम (न्यूनतम सीमा) , अरुणाचल प्रदेश ।

नोट – चीन की चार राज्य एवं एक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (सर्वाधिक सीमा) के साथ सीमा लगती है ।

❖ तीन देशों के साथ सीमा स्पर्श करने वाले राज्य या केंद्र शासित प्रदेश –

  • लद्दाख – पाकिस्तान , अफगानिस्तान ,चीन
  • सिक्किम – चीन , भूटान , नेपाल
  • पश्चिम बंगाल – बांग्लादेश , भूटान , नेपाल
  • अरुणाचल प्रदेश – म्यांमार ,भूटान , चीन

❖ दो देशों के साथ सीमा स्पर्श करने वाले राज्य या केंद्र शासित प्रदेश –

  • उत्तराखंड – चीन , नेपाल
  • असम – भूटान , बांग्लादेश
  • मिजोरम – म्यांमार , बांग्लादेश

❖ भारत में 28 राज्य एवं 8 केंद्र शासित प्रदेश ।

❖ सबसे बड़ा राज्य राजस्थान ( 3,42,239 ) सबसे छोटा राज्य गोवा ।

❖ सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख एवं सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप ।

❖ उत्तरप्रदेश सर्वाधिक आठ राज्यों के साथ सीमा बनाता है ।

भारत का भूगोल

❖ भारत के दो राज्य ऐसे है जिसकी सीमा केवल एक राज्य से लगती है ।

  • सिक्किम ( पश्चिम बंगाल से )
  • मेघालय ( असम से )

❖ भारत के चार बड़े केंद्रशासित प्रदेश ।

  • लद्दाख
  • जम्मू कश्मीर
  • अंडमान निकोबार समूह
  • दिल्ली

❖ भारत के चार छोटे केंद्र शासित प्रदेश ।

  • लक्षद्वीप
  • चंडीगढ़
  • पांडिचेरी
  • दमन दीप एवं दादर नागर हवेली

❖ भारत के चार सबसे बड़े राज्य ।

  • राजस्थान
  • मध्यप्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • उत्तरप्रदेश

❖ भारत के चार सबसे छोटे राज्य ।

  • गोवा
  • सिक्किम
  • त्रिपुरा
  • नागालैंड

❖ भारत के अंतर्वर्ती या आंतरिक राज्य – हरियाणा , मध्यप्रदेश , छतीसगढ़ , झारखंड , तेलंगाना

❖ भारत के सेवन सिस्टर राज्य – अरुणाचल प्रदेश , नागालैंड , मणिपुर , मिजोरम , त्रिपुरा , असम , मेघालय

❖ सेवन सिस्टर राज्य में सबसे बड़ा राज्य अरुणाचल प्रदेश व सबसे छोटा राज्य त्रिपुरा है ।

❖ भारत की स्थलीय सीमा 16 राज्यों  एवं दो केंद्र शासित प्रदेशों के साथ स्पर्श करती है ।

❖ एकमात्र केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी जो तीन राज्यों व चार स्थानों पर फैला हुआ है –

  • पांडिचेरी (तमिलनाडु )
  • कराईकल ( तमिलनाडु )
  • यनम ( सीमांध्र )
  • माहे ( केरल )

❖ भारत की तटीय सीमा 9 राज्य के साथ स्पर्श करती है ।

❖ तटीय सीमा बनाने वाले राज्य – नौ राज्य – गुजरात , महाराष्ट्र , गोवा , कर्नाटक , केरल , तमिलनाडु , सीमांध्र , ऑडिसा , पश्चिम बंगाल ।

❖ सर्वाधिक तटीय सीमा गुजरात राज्य के साथ ।

❖ पश्चिमी तटीय पर स्थित पाँच राज्यों में सर्वाधिक सीमा गुजरात राज्य के साथ जबकि पूर्वीय तटीय पर स्थित चार राज्यों में सर्वाधिक सीमा सीमांध्र राज्य के साथ लगती है ।

❖ भारत के वे राज्य जो स्थलीय व तटीय दोनों सीमा बनाते है – 1. गुजरात 2. पश्चिम बंगाल

❖ 8°4’ उतरी अक्षांश से 37°6’ उतरी अक्षांश तक (अक्षांश विस्तार – 29°02’)

❖ 68°7’ पूर्वी देशान्तर से 97°25’ पूर्वी देशान्तर तक (देशान्तर विस्तार – 29°18’)

❖ भारत का विस्तार उत्तर में इंदिरा कॉल (लद्दाख) एवं दक्षिण में कन्याकुमारी (तमिलनाडु) तथा पूर्व में वालांगू(किबिथू) अरुणाचल प्रदेश एवं पश्चिम में गौरमाता सरक्रीक (गुजरात)

❖ भारत का दक्षिणतम बिन्दु इंदिरा पॉइंट या पिग्मेलियन पॉइंट (निकोबार में )

❖ भारत की स्थलीय सीमा रेखा 15,200 किलोमीटर ।

❖ तटीय सीमा रेखा 6100 किलोमीटर ।

❖ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप समूह के साथ तटीय सीमा रेखा 7,516.6 किलोमीटर ।

❖ भारत के पश्चिम में अरब सागर एवं पूर्व में बंगाल की खाड़ी स्थित है ।

❖ 82°30’ पूर्व देशान्तर रेखा को भारत की मानक याम्योत्तर माना जाता है ।

❖ भारत की मानक याम्योत्तर उत्तरप्रदेश में मिर्जापुर से होकर गुजरती है ।

❖ अक्षांश रेखा का प्रभाव दक्षिण से उत्तर की ओर एवं दिन और रात की अवधि पर पड़ता है ।

❖ भारत का उतर से दक्षिण विस्तार 3214 किलोमीटर है जबकि पूर्व से पश्चिम विस्तार 2933 किलोमीटर है ।

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top