RSSB 4th Grade Exam Date 2025 : राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी

RSSB 4th Grade Exam Date 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 4th ग्रेड (ग्रुप डी) भर्ती 2025 के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, RSSB 4th ग्रेड की परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक राजस्थान के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह की पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी के ऐड्मिट कार्ड परीक्षा तिथि से 7 से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। ये परीक्षा इस बार छः चरणों मे आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा। इस परीक्षा के प्रथम पाँच चरणों के अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र की हार्ड कॉपी नहीं दी जाएगी। अंतिम छठवा चरण के अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र की हार्ड कॉपी दी जाएगी।

RSSB 4th Grade Exam Date 2025 Overview

अधिसूचना जारी होने की तारीख12 दिसंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू21 मार्च 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख19 अप्रैल 2025
राजस्थान 4th ग्रेड परीक्षा तारीख 202519 सितंबर से 21 सितंबर 2025

RSSB 4th Grade Exam Date 2025 Shift

RSSB 4 ग्रेड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की सटीक तारीख और पाली का समय Candidates के एडमिट कार्ड में लिखा होगा। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपनी पाली से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

पारी रिपोर्टिंग का समयपरीक्षा का समय
सुबह ( Morning )सुबह 8:30 बजेसुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
शाम ( Evening )दोपहर 1:30 बजेदोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक

RSSB 4th Grade Exam Date Detail

राजस्थान ग्रेड 4 परीक्षा 2025 के बारे में सभी मुख्य जानकारी शामिल है। यह भर्ती अभियान राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 53,749 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा के बारे में सभी डिटेल यहां से प्राप्त करें:

आयोजक निकाय का नामराजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSSB)
परीक्षा का नामRSSB 4th ग्रेड
पद का नामग्रेड डी
रिक्त पद53749
परीक्षा की तारीख18 से 21 सितंबर
आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in

RSSB 4th Grade Admit Card

बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र दिनांकः 00.09.2025 से स्वयं की SSOID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के स्टेप निम्न प्रकार है:-

  1. Enter Url https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
  2. Click on Get Admit Card Option.
  3. Click on Get Admit Card Option of Recruitment to download the admit card.
  4. Enter Your Application number and DOB

नोट – पटवार परीक्षा की शिफ्ट प्रथम व द्वितीय की आन्सर की यहाँ से देखे।

Leave a Comment