Rajasthan 4th Grade Exam MCQ 04 : राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा हेतु

Rajasthan 4th Grade Exam MCQ 04 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 19 , 20 व 21 सितंबर को चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए राजस्थान भूगोल से संबंधित आती महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो आपकी परीक्षा मे चार चाँद लगवाने मे सहायता करेंगे। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का एक बार अध्ययन जरूर करके जाए । आपको इन प्रश्नों से बहुत सहायता मिलने की उम्मीद है।

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 53749 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 19, 20 व 21 सितंबर 2025 को आयोजित होने जा रही है। एग्जाम से पहले आरएसएमएसएसबी ने परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी किया है। Rajasthan 4th Grade Exam , RSSB 4th Grade Exam 2025 , Rajasthan 4th Grade Geography

Rajasthan 4th Grade Exam MCQ 04

1. राजस्थान की अपवाह प्रणाली में सर्वाधिक विस्तार किस अपवाह प्रणाली का है ?

A. बंगाल की खाड़ी का

B. अरब सागर का

C. आंतरिक जल प्रवाह का

D. बंगाल की खाड़ी व अरब सागर दोनो का

E. अनुत्तरित प्रश्न

2.निम्न में से किस विकल्प में नदी व उद्गम का युग्म गलत है ?

A. लूनी नदी – नाग पहाड़ , अजमेर

B. बनास – खमनौर की पहाड़ियां

C. माही – विंध्याचल की पहाड़ियां

D.घग्घर – बिछामेड़ा की पहाड़ियां

E. अनुत्तरित प्रश्न

3.निम्न में से किस नदी का उद्गम गोगुंदा की पहाड़ियां से होता है ?

A.कोठारी नदी

B. बेड़च नदी

C.जाखम नदी

D. मेढा नदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

4. निम्न में से कौनसी नदी अपना जल बंगाल की खाड़ी में नहीं ले जाती है ?

A. चंबल नदी

B. बाणगंगा नदी

C. गंभीर नदी

D.पश्चिमी बनास

E. अनुत्तरित प्रश्न

5.प्रदेश की जल ग्रहण क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी है ?

A. लूणी नदी

B. बनास नदी

C. चंबल नदी

D. माही नदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

6.निम्न में से नदी व उनका उपनाम से कौनसा युग्म सही नही है ?

A. बनास – वन की आशा

B. चंबल नदी – कामधेनु

C. बाणगंगा – रूंडित नदी

D. माही नदी – मालव की गंगा

E. अनुत्तरित प्रश्न

7.चंबल नदी का सर्वाधिक अपवाह क्षेत्र किस संभाग में है ?

A. उदयपुर संभाग में

B. अजमेर संभाग में

C. भरतपुर संभाग में

D. कोटा संभाग में

E. अनुत्तरित प्रश्न

8.गुंजाली , सीप , ईज किसकी सहायक नदियां है ?

A. माही की

B. बनास की

C. चंबल की

D. लूणी की

E. अनुत्तरित प्रश्न

9.नवीनतम वाटर रिसोर्सेज रिपोर्ट के अनुसार चंबल नदी की लंबाई कितनी है ?

A. 965 किमी

B. 1051 किमी

C. 480 किमी

D. 322 किमी

E. अनुत्तरित प्रश्न

10.चंबल नदी पर राज्य का पहला हैंगिंग ब्रिज कोटा में स्थित है , इस ब्रिज से कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है ?

A. N H – 48

B. N H – 52

C. N H – 72

D. N H – 76

E. अनुत्तरित प्रश्न

11. निम्न में से चंबल नदी पर बने बांध में से कौनसा बांध राजस्थान में नही है ?

A. गांधी सागर बांध

B. राणा प्रताप सागर बांध

C. जवाहर सागर बांध

D. कोटा बैराज बांध

E. अनुत्तरित प्रश्न

12. निम्न में से कौनसा बांध बनास नदी पर नही बना हुआ है ?

A. नंदसमंद बांध

B. मातृकुंडिया बांध

C. हरिचंद्र सागर बांध

D. बीसलपुर बांध

E. अनुत्तरित प्रश्न

13.निम्न में से माही नदी का प्रवाह क्षेत्र कौनसे जिले में नही है 

A. प्रतापगढ़

B. सलूंबर

C.बांसवाड़ा

D. डूंगरपुर

E. अनुत्तरित प्रश्न

14.निम्न में से कौनसा कथन माही नदी के बारे में सही नही है?

A. ये नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है।

B. ये नदी तीन राज्यों में बहती है ।

C. इस नदी पर कडाना बांध बांसवाड़ा जिले में बना हुआ है।

D. इसको कांठल की गंगा या आदिवासियों की गंगा नाम से भी जाना जाता है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

15.सुजलाम सुफलाम परियोजना किस नदी की सफाई के लिए चलाया गया ?

A.गंगा नदी

B. यमुना नदी

C. चंबल नदी

D. माही नदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

16. निम्न में से लूणी नदी के बारे में असत्य कथन है ?

A. लूणी नदी का प्रवाह क्षेत्र राज्य के आठ जिलों में है।

B. कालीदास ने इस नदी को अंतः सलिला कहा ।

C. लूणी नदी के प्रवाह क्षेत्र को नेहड़ कहा जाता है।

D. इस नदी के किनारे तिलवाड़ा में मल्लीनाथ पशु मेला लगता है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

17.इनमे से कौनसी नदी सांभर झील में नही गिरती है ?

A.रूपनगढ़

B.रूपारेला

C.मेंथा

D. खारी

E. अनुत्तरित प्रश्न

18. घग्घर नदी का उपनाम नही है ?

A.राजस्थान का शोक

B. मृत नदी

C. द्रव्यवती नदी

D. प्राचीन सरस्वती

E. अनुत्तरित प्रश्न

19. कौनसी नदी झुंझुनूं को दो भागों में विभाजित करती है ?

A.काकनी नदी

B.कांतली नदी

C. साबी नदी

D. वराह नदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

20.निंबार्क संप्रदाय की पीठ सलेमाबाद किस नदी के किनारे स्थित है ?

A.रूपनगढ़ नदी

B.रूपारेल नदी

C. कुकुंद नदी

D. पार्वती नदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

Rajasthan 4th Grade Exam MCQ Answer

दिए हुए प्रश्नों के उत्तर नीचे दी गई टेबल मे दिए जा रहे है आप इन प्रश्नों को सबसे पहले नोटबुक मे दर्ज करके मिलान करे , जिससे आपके ये प्रश्न उत्तर स्थायी रूप से याद हो जायेगे।

12345678910
CDBDADBCBD
1112 1314151617181920
ACBCDCBCBA

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ कि इस तरह के प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए होंगे। आप इन प्रश्नों का प्रतिदिन अभ्यास करते रहे क्योंकि हम आपके लिए प्रतिदिन इस वेबसाईट पर नए नए प्रश्न उत्तर अपडेट करते रहते है। जिससे आपको सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होंगे।

Leave a Comment