India Current Affairs for 4th Grade Exam

India Current Affairs for 4th Grade Exam प्रदेश मे आयोजित समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर जो सभी आगामी परीक्षाओ के लिए उपयोगी रहेगा। आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

India Current Affairs in Hindi

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

India Current Affairs for 4th Grade Exam

❖ फिफा से मंजूर होने वाला भारत का दूसरा फुटबाल ग्राउंड राजस्थान मे कहाँ पर बनाया जा रहा है ? – विद्याधर नगर स्टेडियम , जयपुर

❖ प्रदेश के काउंसे चार स्थान इसरो द्वारा जून 2024 मे जारी की गई देश के 22 शीर्ष मीथेन हॉट स्पॉट में शामिल किए गए – तारानगर , बाड़मेर ,जैसलमेर व चिड़ावा

❖ स्वयम क्या है – भारत सरकार की निश्शुल्क ऑनलाइन शिक्षा वेबसाइट

❖ जनवरी 2025 में राजस्थान के किस शहर में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया – उदयपुर में

❖ राजस्थान में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान का संबंध है – वर्षाजल संचयन से

❖ राजस्थान के किस शहर में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोला जाना प्रस्तावित है – कोटा

❖ राजस्थान एक जिला एक उत्पाद नीति 2024 को मंजूरी कब दी गई – 04 दिसंबर 2024

❖ भारत की पहली ऐसी विधान सभा कौनसी है जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलती है – दिल्ली विधानसभा

❖ वर्ष 2025 में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया – सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को

❖ सिक्किम का राज्यपाल कौन है – ओम माथुर

❖ दीन दयाल पोर्ट प्राधिकरण द्वारा देश का पहला मेक इन इंडिया हरित हाइड्रोजन संयंत्र कहां स्थापित किया गया – कांडला गुजरात में

❖ ऑपरेशन सहयोग का संबध है – असम राइफल्स व भारतीय वायु सेना से

❖ इंदौर शहर लगातार कितनी बार स्वच्छ शहर का दर्जा प्राप्त किया – आठवी बार

❖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना द्वारा कौनसा सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया – ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना

❖ ईरान में फंसे भारतीय लोगो को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा कौनसा ऑपरेशन चलाया गया – ऑपरेशन सिंधु

❖ वर्तमान में इसरो के अध्यक्ष किसको बनाया गया – वी. नारायणन को

❖ माधव राष्ट्रीय उद्यान ( मध्यप्रदेश ) को भारत का कौनसा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया – 58 वां

❖ 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी राजस्थान के किस शहर में की जाएगी – जयपुर

❖ 18 वां आईपीएल 2025 की विजेता टीम थी – रॉयल चैलेंजर्स बैगलुरु

Leave a Comment