CTET Exam Pattern 2025 Change : सीटीईटी परीक्षा प्रणाली मे किया परिवर्तन, अब परीक्षा मे होगा बदलाव

CTET Exam Pattern 2025 Change : सीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है। केन्द्रीय विद्यालय मे शिक्षक बनने के लिए केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इस परीक्षा के बिना केंद्र व नवोदय विद्यालय में शिक्षक नहीं बन पाएंगे। इस वर्ष की भांति इस वर्ष जुलाई का नोटिफिकेशन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस सप्ताह मे जारी करने वाले है।

CTET Exam Pattern 2025 Change
CTET Exam Pattern 2025 Change

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) इस वर्ष का आयोजन अगस्त माह में होने जा रहे है। इस सप्ताह मे जुलाई माह का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, पैटर्न, योग्यता अंक और अन्य शामिल हैं।

CTET New Exam Pattern 2025- Paper I

CTET Exam Pattern for Paper I
SubjectsTotal Number of QuestionsTotal Number of MarksDuration
Child Development and Pedagogy30302.5 hours
Language I (compulsory) 3030
Language II (compulsory) 3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 लेवल प्रथम मे कुल 150 प्रश्न 150 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रश्न पूछे जा रहे है। जिसमे से 90 प्रश्न सही होने चाहिए। इस परीक्षा मे नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है। इसमे पाँच चरण निर्धारित किए गए है। प्रत्येक चरण मे 30 -30 प्रश्न पूछे जा रहे है।

CTET New Exam Pattern 2025- Paper II

CTET Exam Pattern for Paper II
SubjectsTotal Number of QuestionsTotal Number of MarksDuration
Child Development and Pedagogy30302.5 hours
Language I (compulsory) 3030
Language II (compulsory) 3030
A. Mathematics & Science30 + 3060
B. Social Studies & Social Science6060
Total150150

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 लेवल द्वितीय मे कुल 150 प्रश्न 150 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रश्न पूछे जा रहे है। जिसमे से 90 प्रश्न सही होने चाहिए। इस परीक्षा मे नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है। इसमे पाँच चरण निर्धारित किए गए है। प्रत्येक चरण मे 30 -30 प्रश्न पूछे जा रहे है।

CTET Exam Pattern 2025 Change

CTET यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार होती है:

  • पहली बार – जुलाई में
  • दूसरी बार – दिसंबर में

CTET के पेपर 1 को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक पदों पर आवेदन कर सकते हैं, जबकि पेपर 2 पास करने वाले कक्षा 6 से 8 तक के लिए योग्य माने जाते हैं।

देश भर के सरकारी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूल्स में भर्ती के लिए CTET क्वालिफाई करना जरूरी होता है।

CTET Exam Pattern 2025 Change आवेदन प्रक्रिया

जब नोटिफिकेशन जारी हो, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. फॉर्म भरना: सभी आवश्यक जानकारी भरें
  3. दस्तावेज अपलोड: आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें
  4. फीस भुगतान: ऑनलाइन फीस का भुगतान करें
  5. प्रिंट आउट: भरे गए फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

CTET Exam Pattern 2025 Change महत्वपूर्ण विषय

  • बाल विकास: मनोविज्ञान और शिक्षाशास्त्र पर विशेष ध्यान दें
  • भाषा: व्याकरण और समझ की क्षमता विकसित करें
  • गणित: बुनियादी अवधारणाओं को मजबूत करें
  • पर्यावरण: दैनिक जीवन से जुड़े विषयों पर फोकस करें

CTET Exam Pattern 2025 Change महत्वपूर्ण सुझाव

  • समय प्रबंधन: परीक्षा में समय का सही उपयोग करें
  • अभ्यास: नियमित अभ्यास से गति और सटीकता बढ़ाएं
  • आत्मविश्वास: सकारात्मक सोच रखें और तनाव से बचें
  • स्वास्थ्य: अच्छी नींद और संतुलित आहार लें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top