Rajasthan Current Affairs Lado Protsahan Yojana : राजस्थान मे लाडो प्रोत्साहन योजना

Rajasthan Current Affairs Lado Protsahan Yojana : प्रदेश मे आयोजित समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर जो सभी आगामी परीक्षाओ के लिए उपयोगी रहेगा। आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

Rajasthan Current Affairs Lado Protsahan Yojana
Rajasthan Current Affairs Lado Protsahan Yojana

Today’s Current Affairs in Hindi

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

Rajasthan Current Affairs Lado Protsahan Yojana

❖ प्रदेश का पहला स्काउट गाइड एडवेचर पार्क किस जिले में बनाया जाएगा – श्रीगंगानगर में

❖ अमृत सरोवर निर्माण में राजस्थान का देशभर में कौनसा स्थान रहा है – चौथा

❖ हाल ही में अमेरिका उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जयपुर के किस स्थान पर भ्रमण किया – आमेर महल का

❖ देश का पहला ऊंट बचाव और अनुसंधान केंद्र टैको कंपनी द्वारा कहां स्थापित किया जाएगा – जैसलमेर में

लाडो प्रोत्साहन योजना –

  • प्रारंभ तिथि – 01 अगस्त 2024
  • राज श्री योजना के स्थान पर
  • विभाग – महिला एवं बाल विकास विभाग
  • उद्देश्य – बालिका जन्म को प्रोत्साहन, लिंग भेद को रोकना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना।
  • लाडो प्रोत्साहन में राशि – 1.50 लाख रुपए
  • जन्म लेने वाली बेटियो को 21 वर्ष की आयु तक 7 किस्तों में डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे।
  • प्रथम 6 किस्त माता पिता के खाते में
  • 7 वीं किस्त बालिका के स्वयं के खाते में डीबीडी के माध्यम से

बालिका प्रोत्साहन योजना की किस्त विवरण –

  • प्रथम किस्त – जन्म के समय 2500
  • द्वितीय किस्त – एक वर्ष की आयु व टीकाकरण पूर्ण होने पर 2500
  • तृतीय किस्त – प्रथम कक्षा में प्रवेश 4000
  • चतुर्थ किस्त – कक्षा षष्ठम में प्रवेश 5000
  • पंचम किस्त – कक्षा 10 में प्रवेश 11000
  • षष्ठम किस्त – कक्षा 12 में प्रवेश 25000
  • सप्तम किस्त – स्नातक पूर्ण होने पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे, बालिका के स्वयं के खाते में।

❖ गणतंत्र दिवस 76वां 2025 का राज्य स्तरीय समारोह कहां आयोजित किया गया – उदयपुर

❖ खेलो इंडिया पैरा जेम्स 2025 नई दिल्ली में आयोजित हुई उसमे राजस्थान में कुल कितने पदक प्राप्त किए – 64 ( 22 स्वर्ण , 18 रजत , 24 कांस्य )

FaQ’s

लाडो प्रोत्साहन योजना मे कुल कितनी राशि दी जाती है ?

लाडो प्रोत्साहन योजना मे 1.50 हजार बालिका की आयु 21 वर्ष पूरन होने तक दिया जाएगा।

लाडो प्रोत्साहन योजना मे कुल कितनी कीस्टोन मे भुगतान किया जाएगा ?

लाडो प्रोत्साहन योजना मे कुल 7 कीस्टोन मे भुगतान किया जाएगा।

लाडो प्रोत्साहन योजना का प्रारंभ किस तिथि से हुआ ?

लाडो प्रोत्साहन योजना का प्रारंभ 01 अगस्त 2024 से किया गया।

Leave a Comment