WhatsApp Icon

Current Affairs for 4th Grade Exam : राजस्थान चतुर्थ श्रेणी 2025 ! राजस्थान करंट अफेयर्स!

Current Affairs for 4th Grade Exam प्रदेश मे आयोजित समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर जो सभी आगामी परीक्षाओ के लिए उपयोगी रहेगा। आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

Current Affairs in Hindi

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

Current Affairs for 4th Grade Exam

❖ भारत का पहला भेड़िया अभयारण्य किस राज्य मे बनाया गया – झारखंड में

❖ 7 वें खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 का शुभारंभ कहाँ किया गया – बिहार मे

❖ भारत सरकार ने प्रत्येक वर्ष किस तिथि को आयुर्वेद दिवस के रूप मे मनाने की घोषणा की गई – 23 सितंबर

❖ भारत का 86 वें शतरंज ग्रैंड मास्टर कौन बना – एल आर श्री हरि

❖ राजस्थान के 38वें पुलिस महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया – राजीव शर्मा को

❖ पंडित डीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना के प्रथम चरण में कितने गांवों का चयन किया गया – 5000 गांवों का

❖ वियतनाम में आयोजित अंडर 17 एशियन कुश्ती चैपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी आश्विन विश्नोई का संबंध प्रदेश के किस जिले से है – भीलवाडा

❖ राजस्थान पुलिस द्वारा सुरक्षा चक्र अभियान की शुरुआत किस जिले मे की गई – बीकानेर

❖ एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत कितने पौधे लगाने का लक्ष्य रखा – 10 करोड़

❖ भारत सरकार द्वारा चंद्रयान – 5 मिशन को किस देश के सहयोग से किया जाएगा  – जापान

❖ 18 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2025 का आयोजन किस शहर मे किया गया – भुवनेश्वर

❖ स्पेस में डॉकिंग करने वाला भारत कौनसा देश है – चौथा देश

❖ 23 वें विधि आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया – दिनेश माहेश्वरी

❖ राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित कौनसा अभियान चलाया जा रहा है – गिव अप अभियान

❖ उतराखंड मे आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान दल के ध्वजवाहक कौन थे – ओमप्रकाश मिठारवाल

❖ राजस्थान में किस परियोजना का नाम बदलकर रामजल सेतु लिंक परियोजना किया गया – पार्वती कालिसिन्ध चम्बल लिंक परियोजना का

❖ बोड़ाना गाँव का संबंध किस जिले से है जिन्होंने 2000 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए भूमि का आवटन किया गया – जैसलमेर मे

❖ राजस्थान के किस टाइगर रिजर्व मे ST-2 बाघिन राजमाता का स्टेचू लगया गया – सरिस्का में

❖ हाल ही में सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने स्वामी विवेकानन्द ई गुरुकुल का लोकार्पण किस जिले में किया गया – अलवर में

❖ खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की आयोजन समिति के अध्यक्ष कौन होगा  – मुख्यमंत्री

Leave a Comment