MCQ Questions for 4th Grade exam : चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ अभ्यास प्रश्न

MCQ Questions for 4th Grade exam राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 19 , 20 व 21 सितंबर को चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए राजस्थान भूगोल से संबंधित आती महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो आपकी परीक्षा मे चार चाँद लगवाने मे सहायता करेंगे। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का एक बार अध्ययन जरूर करके जाए । आपको इन प्रश्नों से बहुत सहायता मिलने की उम्मीद है।

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 53749 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 19, 20 व 21 सितंबर 2025 को आयोजित होने जा रही है। एग्जाम से पहले आरएसएमएसएसबी ने परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी किया है। Rajasthan 4th Grade Exam , RSSB 4th Grade Exam 2025 , Rajasthan 4th Grade Geography | MCQ Questions | MCQ Questions with Answer |

MCQ Questions for 4th Grade exam

1.राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा स्थान है ?

A. प्रथम स्थान

B. द्वितीय स्थान

C. तृतीय स्थान

D. चतुर्थ स्थान

E. अनुत्तरित प्रश्न

2. 31 मार्च 2024 तक राज्य में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग है ?

A. 48

B. 52

C. 56

D.58

E. अनुत्तरित प्रश्न

3. राजस्थान में सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग वाला जिला कौनसा है ?

A. जयपुर

B. ब्यावर

C. बाड़मेर

D. राजसमंद

E. अनुत्तरित प्रश्न

4. राज्य के कौनसे जिले में एक भी राष्ट्रीय राजमार्ग नही गुजरता है ?

A. बालोतरा

B. डीग

C. सलूंबर

D. चूरू

E. अनुत्तरित प्रश्न

5. निम्न में से कौनसा कथन सही नही है ?

A. सड़कों से जुड़े सर्वाधिक गांव वाला जिला – गंगानगर

B. सड़कों से जुड़े न्यूनतम गांव वाला जिला – सिरोही

C. सर्वाधिक सड़क घनत्व वाला जिला – डूंगरपुर

D. न्यूनतम सड़क घनत्व वाला जिला – बाड़मेर

E. अनुत्तरित प्रश्न

6. निम्न में से कौनसा कथन सही नही है ?

A. NH 48 राज्य के आठ जिलों से होकर गुजरता है।

B. NH 48 स्वर्णिम चतुर्थ परियोजना का हिस्सा है।

C. NH 27 राज्य के सात जिलों से होकर गुजरता है।

D. NH 44 राज्य के तीन जिलों से होकर गुजरता है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

7. NH 27 निम्न में से किस जिले से होकर नही गुजरता है ?

A. कोटा

B. बूंदी

C. बारां

D. झालावाड़

E. अनुत्तरित प्रश्न

8. निम्न में से कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्वी – पश्चिमी कोरिडोर का हिस्सा है ?

A. NH 27

B. NH 44

C. NH 48

D. NH 52

E. अनुत्तरित प्रश्न

9. भारतमाला परियोजना एक्सप्रेस वे 754k के तहत राजस्थान के कितने जिले शामिल है ?

A. सात

B. आठ

C. नौ

D. बारह

E. अनुत्तरित प्रश्न

10. निम्न में से कौनसा कथन भारतमाला योजना के तहत गलत है?

A. 31 जुलाई 2015 से इस योजना की शुरुआत ।

B. इस योजना के माध्यम से 17 राज्य व 7 तटीय प्रदेशों को जोड़ा जाएगा।

C. इस योजना के तहत निर्मित सड़के 11 मीटर चौड़ी होती है।

D. राजस्थान में इस परियोजना के तहत 1825 किमी लंबाई की 10 सड़को को चिन्हित किया ।

E. अनुत्तरित प्रश्न

11.किस राजमार्ग पर भारत का पहला राष्ट्रीय राजमार्ग जिस पर वायुसेना के विमानों के लिए आपात स्थिति में उतरने के लिए इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप बनाई गई है ?

A. NH 925

B. NH 925A

C.NH 911

D. NH 911A

E. अनुत्तरित प्रश्न

12. NH 754K देश का पहला एक्सप्रेस वे जो तीन रिफायनरियो को जोड़ता है , इनमे से कौनसी रिफायनरी शामिल नही है ?

A. असम

B. अमृतसर

C.जामनगर

D.पचपदरा

E. अनुत्तरित प्रश्न

13. सामरिक महत्व की सीमावर्ती सड़को का निर्माण व रखरखाव के लिए निम्न में से कौनसी परियोजना है ?

A. मेगा हाइवे परियोजना

B. भारत माला परियोजना

C. चेतक परियोजना

D. रिडकोर

E. अनुत्तरित प्रश्न

14. रिडकोर की स्थापना कब की गई जो मेगा हाइवे निर्माण का कार्य कर रहे है?

A. 2004

B. 2005

C. 2006

D.2015

E. अनुत्तरित प्रश्न

15.निम्न में से कौनसा कथन सत्य है –

1.ग्रामीण गौरव पथ योजना की शुरुआत 2014 – 15 में की गई।

2.शहरी गौरव पथ योजना की शुरुआत 2016 – 17 में की गई।

3.मुख्यमंत्री सड़क योजना की शुरुआत 2005 में की गई।

4. राजस्थान पथ परिवहन निगम को स्थापना 1964 में की गई।

A. केवल 1

B. 1 और 2

C. 1 ,2 और 3

D. 1 , 2 , 3 व 4

E. अनुत्तरित प्रश्न

16. नाबार्ड के बारे में कौनसा कथन सही नही है ?

A. नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 में की गई।

B. इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है।

C. इसके द्वारा कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु सड़को का निर्माण किया जाता है।

D. नाबार्ड की स्थापना बी शिवरामन समिति की सिफारिश पर हुई।

E. अनुत्तरित प्रश्न

17.राजस्थान का कौनसा रेल मंडल उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन में नही आता है?

A. जयपुर

B. जोधपुर

C. कोटा

D. बीकानेर

E. अनुत्तरित प्रश्न

18. पश्चिम रेलवे क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र स्थित है ?

A. जयपुर

B. जोधपुर

C. पचपदरा

D. उदयपुर

E. अनुत्तरित प्रश्न

19. जयपुर मेट्रो का कौनसा स्टेशन जिसमे सभी कार्मिक महिलाएं है ?

A. चांदपोल

B.मानसरोवर

C. विवेक विहार

D. श्याम नगर

E. अनुत्तरित प्रश्न

20. दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत कहां पर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाना प्रस्तावित है ?

A. कोट कासिम , अलवर

B. कोलाना , झालावाड़

C. नीमराणा

D. बहरोड़

E. अनुत्तरित प्रश्न

MCQ Questions for 4th Grade exam Answer

दिए हुए प्रश्नों के उत्तर नीचे दी गई टेबल मे दिए जा रहे है आप इन प्रश्नों को सबसे पहले नोटबुक मे दर्ज करके मिलान करे , जिससे आपके ये प्रश्न उत्तर स्थायी रूप से याद हो जायेगे।

12345678910
CBACDDDAAC
11121314151617181920
BADADBCDDA

MCQ Questions निष्कर्ष –

आशा करता हूँ कि इस तरह के प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए होंगे। आप इन प्रश्नों का प्रतिदिन अभ्यास करते रहे क्योंकि हम आपके लिए प्रतिदिन इस वेबसाईट पर नए नए प्रश्न उत्तर अपडेट करते रहते है। जिससे आपको सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होंगे।

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp
  
WhatsApp
WhatsApp