Rajasthan Current Affairs for 4th Grade Exam 03

Rajasthan Current Affairs for 4th Grade Exam 03 : प्रदेश मे आयोजित समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर जो सभी आगामी परीक्षाओ के लिए उपयोगी रहेगा। आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

Rajasthan Current Affairs in Hindi

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

Rajasthan Current Affairs for 4th Grade Exam 03

❖ महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत जापान का संयुक्त युद्धाभ्यास – धर्म गार्जियन

❖ नवगठित जिलों की समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया – ललित पंवार

❖ राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के आर श्रीराम का कौनसा पदक्रम है – 43 वां

❖ प्रदेश की पहली महिला पायलट जो LCA तेजस को उड़ाने वाली देश की प्रथम महिला फाइटर पायलट बनी – मोहना सिंह

❖ वर्तमान में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष – गंगाराम मूलचंदानी

  • मानवाधिकारी आयोग का गठन – 18 जनवरी 1999
  • सदस्य संख्या – तीन ( एक अध्यक्ष व दो अन्य सदस्य)

❖ साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2024 के पुरस्कारों में राजस्थानी भाषा का पुरस्कार किसको दिया गया – मुकुट मणि राज को ( गांव अर अम्मा )

❖ पंचरंग चोला पहन सखी री कृति पर किस साहित्य कार को बिहारी पुरस्कार दिया गया – डॉ माधव हाड़ा को

❖ ITB बर्लिन द्वारा राज्य के किस नेता को वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया – दीया कुमारी को

❖ मिस यूनिवर्स राजस्थान राज्य का खिताब किसने जीता – मोनिका सुथार

❖ 18 वीं लोकसभा में राज्य से कितनी महिलाएं सांसद है – तीन

  • मंजू शर्मा जयपुर
  • महिमा कुमारी राजसमंद
  • संजना जाटव भरतपुर

नोट – राज्य विधान सभा में कुल 21 महिला विधायक है।

❖ खेलो इंडिया युथ गेम्स 2025 में राजस्थान तीसरे स्थान के साथ कितने पदक हासिल किए – 60 ( 24 स्वर्ण , 12 रजत , 24 कांस्य )

❖ प्रदेश का कौनसा शहर दुनिया के वेट लैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल हुआ – उदयपुर

❖ किठाना गांव का चयन स्वच्छ भारत मिशन के तहत मॉडल बनाने के लिए किया गया , किठाना गांव का संबंध किस जिले से है – झुंझुनूं

❖ भारत मंडपम की तर्ज पर राज्य में राजस्थान मंडपम का निर्माण कहां किया जा रहा है – सांगानेर जयपुर

❖ राजस्थान का पहला विज्ञान पार्क कहां अवस्थित है – जयपुर में

❖ राज्य में निम्न पार्क स्थित है –

  • सैंड आर्ट पार्क – पुष्कर , अजमेर में
  • आक्सीजोन पार्क – कोटा में
  • पहला स्नेक पार्क – कोटा
  • पहला एस्ट्रो पार्क – जयपुर में
  • पुष्प पार्क – खुश खेड़ा अलवर में

❖ विश्व पर्यावरण 2025 की थीम – प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना ।

❖ केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना का संबंध किससे है – ग्रामीण परिवारों को संपति कार्ड प्रदान करना।

❖ 9 से 11 दिसंबर JECC सीतापुर जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में कितने देशों ने भाग लिया – 32 देशों ने

❖ राजस्थान विधानसभा को डिजिटल बनाने के लिए कौनसा एप लॉन्च किया गया – नेवा एप

❖ राज्य के किस जिले से नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की गई – कोटा

FaQ’s

राजस्थान पटवारी परीक्षा की उत्तरकुंजी कब आएगी ?

राजस्थान पटवारी परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस माह मे उत्तरकुंजी जारी कर सकते है।

राजस्थान पटवारी मे कुल कितने पदों पर परीक्षा आयोजित की गई?

राजस्थान पटवारी के कुल 3705 पदों पर परीक्षा आयोजित करवाई गई।

1 thought on “Rajasthan Current Affairs for 4th Grade Exam 03”

Leave a Comment