Rajasthan 4th Grade Exam MCQ : चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए राजस्थान भूगोल के MCQ

Rajasthan 4th Grade Exam MCQ : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 19 , 20 व 21 सितंबर को चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए राजस्थान भूगोल से संबंधित आती महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो आपकी परीक्षा मे चार चाँद लगवाने मे सहायता करेंगे। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का एक बार अध्ययन जरूर करके जाए । आपको इन प्रश्नों से बहुत सहायता मिलने की उम्मीद है।

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 53749 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 19, 20 व 21 सितंबर 2025 को आयोजित होने जा रही है। एग्जाम से पहले आरएसएमएसएसबी ने परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी किया है।

Rajasthan 4th Grade Exam MCQ

1. राजस्थान भारतीय उपमहाद्वीप के किस भाग में स्थित है ?

A. उत्तर – पश्चिमी

B. उत्तर – पूर्वी

C. दक्षिण – पश्चिम

D. दक्षिण – पूर्वी

E. अनुत्तरित प्रश्न

2. निम्न में से कौन सा विकल्प सही नही है – 

A. उत्तरी बिंदु – कोणा गांव , गंगानगर

B. दक्षिणी बिंदु – बोरकुंड गाँव , बांसवाड़ा

C. पूर्वी बिंदु – सिलावट गांव , धौलपुर

D.पश्चिमी बिंदु – कटरा गांव , बाड़मेर

E. अनुत्तरित प्रश्न

3.निम्न में से कौनसा कथन सही नही है ?

A. राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है।

B. राजस्थान का क्षेत्रफल 342239 वर्ग मील है।

C. राजस्थान की आकृति विषम कोणीय चतुर्भुज जैसी T. H. हेंडले ने बतायी।

D.राजस्थान का वर्तमान स्वरूप 1 नवंबर 1956 में अस्तित्व में आया।

E. अनुत्तरित प्रश्न

4.राजस्थान के कौनसे जिले की आकृति तिलक के समान दिखाई देती है?

A. चित्तौड़गढ़

B. सलूंबर

C. राजसमंद

D. प्रतापगढ़

E. अनुत्तरित प्रश्न

5. निम्न में से असत्य कथन कौनसा है – 

A. राजस्थान की स्थलीय सीमा की लंबाई 5920 कि. मी. है।

B. पाकिस्तान के साथ राजस्थान की चार जिलों को सीमा लगती है।

C.पाकिस्तान के साथ सर्वाधिक सीमा जैसलमेर जिले की लगती है।

D. बीकानेर का संभागीय मुख्यालय पाकिस्तान सीमा के सर्वाधिक निकट है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

6.राजस्थान के साथ सर्वाधिक किस राज्य को सीमा स्पर्श करती है ?

A.पंजाब

B. हरियाणा

C.मध्यप्रदेश

D. गुजरात

E. अनुत्तरित प्रश्न

7. निम्न में से राजस्थान का कौनसा जिला ऐसा है जो दो राज्यों की सीमा को स्पर्श नही करता है ?

A. हनुमानगढ़

B. भरतपुर

C. धौलपुर

D. बांसवाड़ा

E. अनुत्तरित प्रश्न

8. नवीन गठित जिलों के अनुसार राजस्थान के कितने जिले अंतर्वर्ती जिले के अंतर्गत आते है ?

A. आठ

B. दस

C. बारह

D. तेरह

E. अनुत्तरित प्रश्न

9. निम्न में से राज्य का कौनसा जिला जो अन्य सात जिलों के साथ सीमा नहीं बनाता है ?

A. जयपुर

B. नागौर

C. पाली

D. जोधपुर

E. अनुत्तरित प्रश्न

10.निम्न में से कौनसा जिला जोधपुर संभाग में नहीं आता है ?

A. जालौर

B. नागौर

C. पाली

D. सिरोही

E. अनुत्तरित प्रश्न

11.सर्वाधिक जिलों वाला संभाग है – 

A. जोधपुर

B. जयपुर

C. उदयपुर

D.भरतपुर

E. अनुत्तरित प्रश्न

12. राज्य का कौनसा संभाग जो सभी संभागों के साथ सीमा बनाता है ?

A. अजमेर

B. जोधपुर

C. जयपुर

D. कोटा

E. अनुत्तरित प्रश्न

13.राज्य का कौनसा संभाग जो तीन राज्यों के साथ सीमा बनाने वाला एकमात्र संभाग ?

A. बीकानेर संभाग

B. कोटा संभाग

C. भरतपुर संभाग

D. जयपुर संभाग

E. अनुत्तरित प्रश्न

14.निम्न में से कौनसा कथन सही नही है – 

A. राजस्थान में 41 जिले व 7 संभाग है।

B. पूर्वी राजस्थान से पश्चिमी राजस्थान की ओर जिलों का क्षेत्रफल बढ़ता है।

C. कर्क रेखा राजस्थान के माध्यम से होकर गुजरती है।

D. कर्क रेखा माही नदी को दो बार काटती है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

15. हरियाणा राज्य से निम्न में से राज्य का कौनसा जिला स्पर्श नही करता ?

A. हनुमानगढ़

B. चूरू

C. झुंझनूं

D. जयपुर

E. अनुत्तरित प्रश्न

16.बाड़मेर जिले की सीमा किस राज्य को स्पर्श करती है ?

A. मध्यप्रदेश

B. गुजरात

C. उत्तरप्रदेश

D. हरियाणा

E. अनुत्तरित प्रश्न

17. राजस्थान के अंतर्राज्यीय सीमा वाले जिलों में न्यूनतम सीमा बनाने वाला जिला कौनसा है ?

A. झालावाड़

B. बाड़मेर

C. अलवर

D. डीग

E. अनुत्तरित प्रश्न

18.निम्न कथनों में से कौनसा कथन गलत है – 

A. राजस्थान के केवल अंतर्राज्यीय सीमा बनाने वाले जिले 23 है।

B. राजस्थान के दो जिले ऐसे है जो अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय दोनो सीमा बनाने है।

C. राजस्थान के तीन ऐसे जिले है जो सात सात जिलों को स्पर्श करते है।

D.बीकानेर संभाग में अब पांच जिले है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

19. 41 जिलों से पूर्व राजस्थान में कितने जिले थे ?

A. 32

B. 33

C. 27

D. 52

E. अनुत्तरित प्रश्न

20.राजस्थान के कौनसे जिले में सूर्य की किरण सर्वाधिक सीधी पड़ती है ?

A. श्री गंगानगर

B. अलवर

C. बांसवाड़ा

D. फलोदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

इन्हें भी पढे – राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा का विस्तृत परीक्षा शेड्यूल जारी।

Rajasthan 4th Grade Exam MCQ Answer

दिए हुए प्रश्नों के उत्तर नीचे दी गई टेबल मे दिए जा रहे है आप इन प्रश्नों को सबसे पहले नोटबुक मे दर्ज करके मिलान करे , जिससे आपके ये प्रश्न उत्तर स्थायी रूप से याद हो जायेगे।

12345678910
ADBCBCBDDB
1112 1314151617181920
AACCDBBDDC

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ कि इस तरह के प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए होंगे। आप इन प्रश्नों का प्रतिदिन अभ्यास करते रहे क्योंकि हम आपके लिए प्रतिदिन इस वेबसाईट पर नए नए प्रश्न उत्तर अपडेट करते रहते है। जिससे आपको सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होंगे।

2 thoughts on “Rajasthan 4th Grade Exam MCQ : चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए राजस्थान भूगोल के MCQ”

Leave a Comment